October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

पत्रकार राकेश मिश्रा के माता इंद्राणी देवी का निधन: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता निवासी दैनिक भास्कर के पत्रकार राकेश मिश्रा के माता इंद्राणी देवी का आज दिनांक 2 मार्च 2021 के पुरबाह्न को आकस्मिक निधन हो गया।उनकी उम्र 80 पार कर चुके होंगे।कुछ दिन पहले उनकी एंजोप्लास्टिक हुई थी।सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था,आज अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और सभी को छोड़कर दुनिया से चल वसी।यही तो जीवन है।कब किसका कौन गली में शाम हो जायेगा।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

गौरांगकोचा में होने वाले दिसोम बाहा को स्थगित किया गया

जब तक कोई विभागीय आदेश नहीं आ जाता,बच्चों को विद्यालय आने से मना नहीं कर सकता

सही पोषण से ही बच्चों का भविष्य होगा रौशन (डॉक्टर वीरांगना सिंकु)

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक