अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड के शंकर दा गांव में रहने वाले नीरानी भगत लगभग 90 वर्ष के वृद्धा निरानी भकत (उर्फ़ – नीरान्द्री भकत), पति – स्व.नरेंद्र भकत, एक वृद्धावस्था पेंसन की लाभुक हैं, जो शारीरिक अस्वस्थता के कारण विगत कोई महीनों से बिस्तर में है। लाचार वृद्धा को पैसे की शक्त जरुरत तो है लेकिन बैंक जाकर अपनी पेंसन राशि उठा पाना वर्तमान उनकी बस की नहीं है, स्थिति की जानकारी उनके बड़े बेटे अनिल भकत द्वारा पोटका के जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल को दी गई, जिप सदस्या द्वारा शाखा प्रबंधक बी.ओ.आई. हाता को लाभुक के माध्यम से अपनी स्थिति को अवगत करवाते हुये लिखित आवेदन पर स्वयं अनुशंसा करते हुये बैंक प्रबंधक से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अचल वृद्धा के घर आकर पेंसन राशि भुगतान करवाने की आग्रह कि गई तथा पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल के हाथों से उक्त आवेदन भेजी गई।
आवेदन पाकर हाता बैंक प्रबंधक द्वारा लाभुक के नजदिकी अपनी बी.ओ.आई. शाखा पोटका के प्रबंधक से दूरभाष पर वृद्धा की पेंसन राशि सम्बंधित क्षेत्र के बी.सी.को भेज कर घर में भुगतान करवाने की आग्रह कि गई, पोटका शाखा प्रबंधक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये अपनी बी.सी. मानस कुमार मंडल को भेज कर शय्यासायी वृद्धा निरानी भकत को उनकी बकाया पेंसन राशि तीन हजार रुपैया उनके पुत्र एवं पुत्रबधु के समक्ष आज भुगतान करवाया गया. इस पुरे प्रकरण में बी.ओ.आई.के दोनों शाखा प्रबंधकों का काफी सहयोगात्मक रबैया तथा सरहनीय योगदान रहा है. पी.एल.बी. चयन कुमार मंडल, वृद्धा के बड़े बेटे अनिल भकत उनके पत्नी अनीता भकत के उपस्थिती में पेंसन का भुगतान किया गया. जनहित में सहयोग के लिये जिप सदस्या ने दोनों प्रबंधकों को आभार व्यक्त किये।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”