26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

पर्यावरण चेतना केंद्र में भी महिला जागृति मंडल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत बड़ा सिगदी में आज के दिन पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है उसी के तहत आज पोटका क्षेत्र के बड़ा सीखदी के पर्यावरण चेतना केंद्र में भी महिला जागृति मंडल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें महिलाओं की चुनौती विषय पर चर्चा की गई।

महिलाएं आगे बढ़ना चाहती हैं कुछ करना चाहती है उसके सर पर सामाजिक, पारिवारिक, पोषण आदि महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं, इसको सामना करते हुए महिलाएं आगे निकलना चाह रही है कुछ तो महिलाएं आगे निकली है जो महिलाएं आगे आ चुकी हैं इन महिलाओं से सीख लेकर आगे निकलना है इन महिलाओं से देश, समाज, परिवार का भविष्य गढ़ सकें यह तभी संभव होगा जब लैंगिक समानता हो जिसमें स्त्री – पुरुष की समानता हो और पूरे विश्व में महिलाओं के तीन विषय पर आज चिंतित हैं, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अवसर यह तभी संभव होगा जब महिलाएं अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का बोध होगा तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की महत्ता को जान सकेंगे कार्यक्रम में महिलाएं खुल खुलकर अपने विचारों को प्रकट की पर्यावरण चेतना केंद्र द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उर्मिला सरदार, अनिता कुमारी, सुनीता सरदार, श्रीमती सरदार, तुला सरदार, बासमती माझी, चूड़ामणि भूमिज, आलोंमनी सरदार, आरती सरदार, शेफाली सरदार, रेवती सरदार, ज्योति सिंह, मोनिका सिंह, कमला सिंह आदि महिलाओं का योगदान रहा।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन जैविक पद्धति से उगाए गए साग- सब्जियों को मध्यान्ह भोजन पर परोसने की तैयारी

आजाद ख़बर

आजसू पार्टी खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर में पहुँचाने के लिए करते हैं काम : रीना महतो

ज़मीर आज़ाद

पूंजीपतियों द्वारा धड़ल्ले से जमीन प्लोटिंग कर व्यवसाय करने का आदिवासी मूलवासी विकास परिषद ने विरोध जताया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक