अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर पंचायत के पोगरोसाई(बागान)ग्राम निवासी चंदन भगत के पुत्र तनुज भगत का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) मैं चल रहा था, टीएमएच में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इलाज के दौरान टीएमएच हॉस्पिटल का कुल बिल 1, 34,000 रुपया हो गया था । उनके परिजन द्वारा किसी तरह इधर-उधर से 8000 रू की व्यवस्था हो पाई थी, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बकाया राशि 1,26,000 देने में असमर्थ थे , इसलिए परिजनों को हॉस्पिटल से शव नहीं , मिल पा रहा था इसकी सूचना पोटका प्रखंड उपाध्यक्ष हितेश भगत एवं समाजसेवी जोगेश्वर चंद्र भगत और महावीर भगत को मिली जिन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र विधायक संजीव सरदार को दी, विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए टीएमएच प्रबंधक से बात करके बकाया बिल का बकाया 1,26,000रू माफ कराया ,जिसके बाद परिजनों को शव सौंपा गया।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”