24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

गश्ती के दौरान अवैध लकड़ी पीकॲप वाहन पूलिस के हत्थे चढ़ी: मझगाँव

चालक वाहन छोड़ दौड़ने के क्रम में हुआ घायल, पूलिस ने कराया ईलाज…

मझगाँव: मझगाँव पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा हुआ एक पीकॲप वाहन को जब्त किया है। प्रशिक्षु दारोगा प्रशांत गौरव के अनुसार हल्दिया गांव में माघे पर्व मनाया जा रहा था । पुलिस क्षेत्र में गश्ती कर रही थी । इस दौरान अवैध लकड़ी लदी पीकॲप वाहन काफी तेजी से भाग रहा था। पूलिस ने रोकने को कहा लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोकी जिसके कारण पुलिस ने वाहन का पीछा कर धरदबोचा। मौके पर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, जिससे दौड़ने के क्रम गिर कर जख्मी हो गया।

मझगाँव पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। चालक के सर, हाथ समेत पांव में चोट लगी है। चालक ने अपना नाम खड़पोस निवासी मो राजु बताया। चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मझगाँव पुलिस ने मझगाँव रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। चालक मो राजु ने बताया खड़पोस निवासी मो बिल्ला का पीकॲप वाहन है। वह जंगल से आरा मशीन में पेड़ काट कर घर में बनाया गया डिपो लेकर जा रहा था। नव नियुक्त थाना प्रभारी विकास दुबे ने जानकारी देते हुए कहा गश्ती दल द्वारा अवैध लकड़ी लदा पिकआप को जब्त किया गया है। मामला वन विभाग का है। जिला वन विभाग के पदाधिकारी को घटना संबंधित सुचना दे दिया गया है। वन विभाग के कर्मी मामला दर्ज कराएंगे।

Related posts

जिला परिषद् अनिता पारित ने ग्रामीणों के बीच वितरण किया मच्छरदानी

आजाद ख़बर

ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष दिनेश कुमार कीनू को झामुमो नेता अभय यादव ने दिया जान से मारने की धमकी

आजाद ख़बर

श्राद्ध कर्म में पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक