28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

गश्ती के दौरान अवैध लकड़ी पीकॲप वाहन पूलिस के हत्थे चढ़ी: मझगाँव

चालक वाहन छोड़ दौड़ने के क्रम में हुआ घायल, पूलिस ने कराया ईलाज…

मझगाँव: मझगाँव पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा हुआ एक पीकॲप वाहन को जब्त किया है। प्रशिक्षु दारोगा प्रशांत गौरव के अनुसार हल्दिया गांव में माघे पर्व मनाया जा रहा था । पुलिस क्षेत्र में गश्ती कर रही थी । इस दौरान अवैध लकड़ी लदी पीकॲप वाहन काफी तेजी से भाग रहा था। पूलिस ने रोकने को कहा लेकिन वाहन चालक ने वाहन नहीं रोकी जिसके कारण पुलिस ने वाहन का पीछा कर धरदबोचा। मौके पर चालक भागने की कोशिश कर रहा था, जिससे दौड़ने के क्रम गिर कर जख्मी हो गया।

मझगाँव पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। चालक के सर, हाथ समेत पांव में चोट लगी है। चालक ने अपना नाम खड़पोस निवासी मो राजु बताया। चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मझगाँव पुलिस ने मझगाँव रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। चालक मो राजु ने बताया खड़पोस निवासी मो बिल्ला का पीकॲप वाहन है। वह जंगल से आरा मशीन में पेड़ काट कर घर में बनाया गया डिपो लेकर जा रहा था। नव नियुक्त थाना प्रभारी विकास दुबे ने जानकारी देते हुए कहा गश्ती दल द्वारा अवैध लकड़ी लदा पिकआप को जब्त किया गया है। मामला वन विभाग का है। जिला वन विभाग के पदाधिकारी को घटना संबंधित सुचना दे दिया गया है। वन विभाग के कर्मी मामला दर्ज कराएंगे।

Related posts

राजनगर के तेलाई सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत

आजाद ख़बर

मझगांव में बालु का अवैध ढुलाई की सूचना पर एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने घाटों पर मारी छापेमारी

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक