15.1 C
New Delhi
November 24, 2024
कोविड-19 क्षेत्रीय न्यूज़

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सतर्क हुई राज्य सरकार: झारखंड

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पूरे देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या को बढ़ते देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा चिंता जाहिर करते हुए निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी का बढ़ते खतरे को लेकर आज टीम बनाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान पोटका थाना प्रभारी रामदयाल ओराव समेत युद्ध स्तर पर चौक – चौराहों में जांच अभियान चलाया गया इस दौरान हर आने जाने वाले बाइक, कार, बस सवार आदि को रोक कर मास्क की जाँच की गईं एवं जिनके पास मास्क नहीं था उसे तुरंत मास्क पहनाया गया।

हाता चौक में हर आने जाने वाले बस में हो या मोटरसाइकिल में हो या कार में सब आने जाने बाला लोगों की मास्क की जांच की गई उसके बाद हल्दीपोखर, पोटका आदि जगहों में भी मास्क जांच अभियान चलाया गया इस दौरान सभी आने जाने वाले यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दी गई वही कव्वाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान हल्दीपोखर में मार्क्स जांच अभियान के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि घर से जरूरी होने पर ही बाहर निकले यदि बाहर निकालना जरूरी हो तो मास्क जरूर पहने बिना मास्क के पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ताकि देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि अनिवार्य रूप से मास्क पहने और सावधानी बरतें इस जांच अभियान में पोटका प्रखंड विभिन्न चौक चौराहे पर विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, सीओ इम्तियाज अहमद सीआई उपेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी आरपी रुद्रा, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान तथा पोटका थाना प्रभारी रामदयाल उराव पूरे दलबल के साथ जांच अभियान में जुटे रहे।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

हाथी से मृत के परजनों से मिले विधायक सविता महतो, किया आर्थिक सहयोग

कोरोना का खौफ, चांडिल डैम में पसरा सन्नाटा, नहीं आ रहे है पर्यटक

चौका मे सास ने अपनी बहु की कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतारा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक