फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल:अनुमंडल क्षेत्र के स्वर्णरेखा चाण्डिल डैम में जल संसाधन विभाग द्वारा नौका विहार में निर्मानाधिन जीर्णोद्धार में भारी अनियमितता बरती जा रही है।यह आरोप झामुमो स्थानीय नेता रामसिंह मुर्मू ने शुक्रवार को मुखिया होटल के टुडू होटल में प्रेस वार्ता कर बताया।उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में लगे मजदुरों को औने पौने दर पर मजदूरी को भूगतान किया जा रहा है और न ही कार्य स्थल पर निर्माण संबंधी वोर्ड लगाया, और न ही प्राक्कलन राशि व कार्य पूर्ण होने की अवधि का जिक्र किया गया है। और तो और निर्मान कार्य में घाटिया किस्म का मेटेरियल प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा चाण्डिल डैम के नौका विहार में हो रहे जीर्णोद्धार में अनियमितता बरतने मामले में अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपने की बात कही गई।एवं कारवाई नहीं होने पर जन आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी।मौके पर रामसिंह मुर्मू प्रकाश मार्डी आजाद शेखर मांझी डोमन बास्के हाड़ीराम सोरेन सतीश मांझी आदि उपस्थित थे।