July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

रिश्ते के देवर ने भाभी का हाथ पकड़ ले गया घर, पति द्वारा पत्नी को रखने से किया इन्कार

आपसी समझौता कर देवर को सौंपने की बात कही…

कुमारडुँगी:  कुमारडुँगी थाना क्षेत्र में एक युवक ने मँगलवार की रात करीब 8.00 बजे गाँव के ही रिश्ते की भाभी को हाथ से पकड़कर अपना घर ले गया जिसमें पति ने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती पत्नी का दुराचार किया गया है । पीड़िता के अनुसार मंगलवार की रात करीब 8.00 बजे रिश्ते का देवर बाह पर्व की बासी के उपलक्ष्य में हड़िया पीने घर आया था । इस दौरान पति सोया हुआ था । युवक घर में बैठकर हड़िया पीया पीने के बाद उन्होंने मुझे अपने घर पर्व के अवसर पर पकड़कर ले गया । घर जाने के क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर घसीटते हुए 200 फीट दूर खेत के पास ले गया । इस दौरान पति दो तीन घरों से खोजते हुए घटना स्थल पहूँचे । जहाँ पति पहूँचा और रंगे हाथ पकड़ा । युवक ने धक्का मुक्की कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला । वहीं पति ने कहा कि आपसी समझौता कर पत्नी को युवक के जिम्मे दिया जाएगा ।

Related posts

कुँआ में युवक का मिला शव,हत्या की आशंका

ईंचागढ़ पुलिस ने दो अवैध बालू लदा हाईवा को किया जब्त

आजाद ख़बर

सांस्कृतिक कार्यक्रम झुमुर संगीत का फीता काटकर किया उद्घाटन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक