November 27, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़व्यापार

सिर्फ जमीन बंदोबस्त का परवाना थमा दिया गया जमीन का सीमांकन कर के दिखाया नहीं गया है कि किनका जमीन कहां है

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पोटका प्रखंड अंतर्गत घने जंगल पहाड़ी का नीचे स्थित टाँगरायन पंचायत के टांगरायन गांव से सटे जंगल के सबर टोला में 15 सबर परिवारों को 2006-07 एवं 2007-08 में 4 डिसमिल एवं 5 डिसमिल जमीन कृषि कार्य या मकान बनाने बनाने के लिए उपलब्ध कराया गया मगर इस जंगल किनारे बसे हुए सबर परिवारों को सिर्फ जमीन बंदोबस्त का परवाना थमा दिया गया जमीन का सीमांकन कर के दिखाया नहीं गया है कि किनका जमीन कहां है।

सबर परिवार इस जमीन के पट्टे को बक्से में बंद कर यही सोचते है कि मेरे नाम पर जमीन है तो कहां है सिर्फ कागज का टुकड़ा थमा दिया गया है सबर परिवारों का कहना है कि यदि जमीन का सीमांकन किया होता तो हम सब यहां खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं मगर आज जंगल की लकड़ियां काटकर और फल – फूल आमने सामने गांव में बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं।
समाजसेवी उज्जवल मंडल ने कहा कि इन सबर परिवारों के जमीन का सीमांकन कर कृषि कार्य में लगाया जाए तो इन सबर परिवारों को मुख्यधारा में लौटाया जा सकता है।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

ट्रेलर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत

आजाद ख़बर

अनियंत्रित होकर ट्रेलर गाड़ी दुकानों को तोड़ते हुए जा घुसी: पोटका

आजाद ख़बर

कपाली नगर परिषद में विधायक ने किया करीब 35 लाख की लागत से बनने वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक