30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

घर का निर्माण घटिया स्तर का होने के कारण एक वर्ष के भीतर सभी मकान जर्जर

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत के टांगराईन सबर टोला में 15 साल बाद बना बिरसा आवास लेकिन 15 महीना भी नहीं चल पाई कहीं बिरसा आवासों का छप्पर उड़े पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव टांगराइन पंचायत के टैगराइन गांव में पहाड़ी के नीचे स्थित सबर नगर में कल्याण विभाग की ओर से एकमुश्त नौ सबर परिवारों को बिरसा आवास बनाया गया था. आवास का निर्माण घटिया स्तर का होने से सभी आवास एक साल के अंदर जर्जर हो चुके हैं जिसमें से कई आवास सीजन का पहला हवा का झोंका को भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और उनके छप्पर उड़ गए एवं साथ ही साथ पैराफिट गिर गया है आषाढ़ का महीना अभी बाकी है पता नहीं इन आवासों का बारिश के समय क्या हाल होगा.

टांगराईन के नौ सबर परिवार पिछले 15 साल से जर्जर आवास में रहने को विवश थे लंबे इंतजार के बाद इन सबर परिवारों को 2017 – 18 में बिरसा आवास दिया गया अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण यह आवास 2019- 20 में आवास का कार्य पूर्ण हुआ जिसके बाद पहला हवा के झोंके में ही तीन आवासों के छप्पर उड़ गए हैं. किनको आवास मिला बारो सबर, रामू सबर, शुक्रमणि सबर, पूर्ण सबर, सोमा सबर, गंगा सबर, माधव सबर, सारोती सबर, गंगा सबर इन सबर परिवारों को प्रत्येक आवास प्राक्कलन राशि 1, 31, 500 रुपये एवं एक लाख की लागत में बनाया गया

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

रूस और अमेरीका के राजदूतों के बीच तीखी नोंक-झोंक

Zamir Azad

घाटशिला अनुमंडल में एलसीडीसी-2023 के तहत एक दिवसीय निःशुल्क त्वचा रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया

ज़मीर आज़ाद

मंगलवार दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला से पैसे से भरी थैला छिनतई,पुलिस सीसीटी फुटेज निकाल कर रही छान-बीन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक