28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

टोला में सड़क नहीं, लोग होते हैं परेशान लोंगो ने पीसीसी सड़क की है माँग

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगाँव: बलियापोसी पँचायत से कुश्नुपुर गाँव टोला पुरतीसाई  महज 4 किमी दूरी पर स्थित है । टोला में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टोला का मुख्य मार्ग पूरी तरह से खराब है, लेकिन ग्राम पँचायत की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बलियापोसी ग्राम पंचायत के कुश्नुपुर गाँव टोला पुरती  में करीब 60 घरों की आबादी है ओर सभी लोग कृषि  पर आश्रित  हैं, लेकिन इस टोला तक जाने वाला सड़क मार्ग का आजतक निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व गांव होने के बावजूद हमारे गांव तक आने के लिए एक किलोमीटर सड़क मार्ग नहीं होने के कारण परेशानी होती है। सड़क के निर्माण के लिए कई बार विधायक से लेकर जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया, लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

Related posts

एआईडीएसओ ने मनाया 67वाँ स्थापना दिवस

आजाद ख़बर

पूर्वी सिंहभूम के सासंद पुत्र कुणाल महतो का स्वागत

आजाद ख़बर

मानसिक रोगियों के लिए महीने के पहले मंगलवार को कैंप का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक