अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर स्थित – नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल को 12वीं की मान्यता सीबीएसई बोर्ड द्वारा मिल चुकी है नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के मैनेजर वाई मंगा लक्ष्मी ने बताया कि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल को सीबीएससी से 12वीं की मान्यता स्वीकृत की गई है पहले से सेकेंडरी तक मान्यता थी.
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर नेताजी सुभास पब्लिक स्कूल को 12वीं का मान्यता मिल गया है बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यह पहला विद्यालय है जिसको 12वीं की मान्यता मिली है 25 से 30 किलो मीटर रेडियस में कहीं भी 12वीं तक का विद्यालय नहीं था जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को जमशेदपुर 12वीं की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था जो नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को एवं उनके अभिभावकों के लिए खुशी का तोहफा दिया गया है वही 12वीं की मान्यता नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल को मिलते ही छात्रों के अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है उनका कहना है कि अब नर्सरी से लेकर प्लस टू की पढ़ाई एक ही जगह हो पाएगी जिससे हम लोगों को कहीं आने जाने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी स्कूल के चेयरमैन एमके झा, प्राचार्य डी जार्ज, स्कूल के प्रशासक बबीता झा आदि ने 12वीं की मान्यता मिलने पर बधाई दी है 1996 में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल अस्तित्व में आई वही दो 2018 में इस विद्यालय को यूनिवर्सिटी का भी दर्जा मिल चुका है
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”