28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

मझगाँव के गुड़गाँव के ढीपासाई में एक की हत्या

रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)

मझगाँव: मझगाँव थाना क्षेत्र के गुड़गाँव टोला ढीपासाई में पीड़ित के पिता संतोष कुमार भुईयां कु ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष भुईयां पर यह हमला तब हुआ, जब वह अपने नया घर सेड़ांगी साई जो लगभग एक हजार फीट दूर स्थित है । घटना की जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 7.30 बजे खाना खाकर मृत्तक सुभाष भुईयां पुराना घर से नया घर निकले थे । लेकिन देर रात जब नया घर नहीं पहूँचे तो पिता संतोष भुईयां उन्हें खोजने निकल पड़े खोजने के दौरान ढीपासाई व सेढांगी साई के बीच खेत पर अपने पुत्र की लाश देख सदमे में पहूँचे ।जब होश आया तो जिला परिष सदस्य राजेश पिगुँवा को सूचना दिया।

जिला परिषद सदस्य राजेश पिगुँवा के द्वारा शनिवार सुबह मझगाँव थाना को सूचना दिया गया । जिला परिषद सदस्य के सूचना पर एसआई प्रशान्त गौरव,हरिपद टुडु,नरेन्द्र पांडे,एएसआई विजय द्विवेदी,नरेश शाह पूलिश्र दल बल के साथ घटना स्थल पहूँचे व लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया । मझगाँव पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रशान्त गौरव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूलिस हर एंगल से जाँच पड़ताल कर रही है । दोषी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा । पिता ने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें अब तक कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिला है”

Related posts

फोटो खिंचाने के होड़ में भूल गये सोशल डिस्टेंस का पालन करना

14 फरवरी पुलवामा हमला में शहीदों के सम्मान में शौर्य यात्रा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

आजसू नेता हरेलाल महतो ने पूर्व विधायक साधुचरण महतो से मिलने पहुंचे अस्पताल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक