33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के प्रयास से मिला राशन कार्ड: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

डोमजुड़ी पंचायत स्थित राजदोहा गांव की कंसारी टोला में रहने वाली विधवा अष्टमी कंसारी की बड़ी बेटी पूर्णिमा कंसारी की बज्रपात से निधन हो गई थी – पीड़ित परिवार में पँहुचे पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा पोटका जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के प्रतिनिधि के रुप में उनकी रासन कार्ड नहीं रहने के कारण उत्पन्न समस्याओं से अवगत होकर द्रवित हो गये थे त्तथा यथाशीघ्र रासन कार्ड बनवा देने का आश्वासन दिया गया था – जो अंतत: चंद दिनों में ही आज पूर्व जिलापार्षद मंडल द्वारा अथक प्रयाश के माध्यम से रासन कार्ड बनवा कर उनके घर आकर उन्हें सौंपा गया. साथ ही श्राद्ध क्रिया के लिये साध्यानुसार आर्थिक सहयोग भी किया गया. आज वँहा उनके परिवार के सदस्यों के अलावे चन्दन भकत, बीरबल सरदार, जीतेन्द्र नाथ कंसारी आदि अनेकों लोग उपास्थित थे. पूर्व पार्षद श्री मंडल द्वारा उक्त पुनीत कार्य में हार्दिक मदद करने के लिये डी.एस.ओ.पूर्वी सिंहभूम को असंख्य धन्यवाद दिया गया -साथ ही मेट्रिक के बाद दूसरी बेटी को तथा वर्ग – 6 में उठने के बाद छोटी बेटी को के.जी.वि भी.पोटका में नामांकन तथा आपदा के तहत अकाल मृत्यु में सरकार द्वारा मिलने वाली मुआबजा राशी दिलवाने में हर मुमकिन सहयोग की जायेगी.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

बीमार के उपचार के लिए इलाज की व्यवस्था कराई गई: पोटका

आजाद ख़बर

ईचागढ़ विधायक के लोकप्रियता से आजसू घबराया है:बुद्धेश्वर मार्डी

पलामू पुलिस ने कल अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के नौ अपराधियों को किया गिरफ्तार: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक