रेहान अख्तर (ब्यूरो चीफ)
मझगाँव: लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को दिनभर मझगाँव के प्रमुख चौराहो पर कई लोग ऐसे पहुंचे जो बेवजह शहर घूम रहे थे। कोई बीमारी का बहाना बना रहा था तो कोई लॉकडाउन लगने की जानकारी न होने बहाने बनाता दिखा। हालांकि ऐसे लोगों पुलिस ने हिदायत देकर जाने कहा। कई लोग जो जानबुझकर गलती कर रहे थे, उन्हे ओपन जेल भेजने की कार्रवाई की बात कही ।
कोरोना कफ्र्यू के दौरान गाइडलाइन का पालना सुनिश्चित करने के लिए मझगाँव प्रशासन ने चौराहे पर सब्जी बेच रहे लोंगो एवं नागरिको को आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।
पुलिस ने दी समझाइश, कहीं दिखाई सख्ती-
गुरुवार को लॉकडाउन का पालन कराने मझगाँव थाना ने क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन वालेंटियर्स की टीम सक्रिय रही। मझगाँव थाना के थाना प्रभारी विकास दुबे के नेतृत्व में टीम डटी रही।