अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद के वाहन पर पत्थर से जानलेवा हमला, बाल बाल बच्चे अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद
पोटका प्रखंड के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा झारखंड सरकार के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइड लाइन का फॉलो कराने के लिए बीते दिन शाम 7:00 से 7:30 के अंदर हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती से हल्दीपोखर बाजार आ रहे थे इस बीच मुस्लिम बस्ती के नया मस्जिद के पास चौक से एक लड़का निकलकर अंचल अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया जिससे वाहन का बाईपर को तोड़ते हुए शीशा में जाकर लगा और शीशा टूट गया हालांकि अंचल अधिकारी खुद ड्राइव कर रहे थे मगर पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद बाल-बाल बच गए अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया है कि चौक पर प्रतिदिन 5 से 6 की संख्या में लड़के बैठा करते थे मैं हमेशा कोरोनावायरस के इस खतरे को लेकर उसे हटने के लिए कहता था इस बीच कई दिनों से लड़कों द्वारा मुझे फॉलो किया जा रहा था इस बीच जैसे ही मैं चौक से गुजर रहा था वैसे ही मेरे वाहन पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे वाहन के शीशे टूट गए और अंचल अधिकारी बाल-बाल बच गए पश्चात वहीं पर बैठे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लड़के की पहचान की यही है उसी के आधार पर एक लड़के को कोवाली पुलिस द्वारा पकड़ कर लाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”