32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

पोटका थाना क्षेत्र के चांपीडीह में 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका थाना क्षेत्र के चांपीडीह में 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव ताल के पेड़ के सामने से पोटका पुलिस द्वारा बरामद किया गया है शव को देखने से प्रथम दृष्टि मैं भीषण गर्मी के कारण लू लगने से महिला की मौत का मामला प्रतीत हो रहा है.

मैं आपको बता दूं कि महिला हाता, हल्दीपोखर एवं उनके आसपास के गांव क्षेत्रों में भीक्षाटन कर अपना जीवन यापन करती थी आज स्थानीय ग्रामवासी द्वारा हाता गोल चक्कर से 1 किलोमीटर दूरी में स्थित चापीडीह में एक ताल के पेड़ के नीचे एक महिला के शव होने की सूचना पोटका पुलिस को दी गई पोटका पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पोटका पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है वही एसआई गुलाम अंसारी का कहना है कि महिला को देखने से ऐसा रहा था कि भीषण गर्मी एवं लू लगने से महिला की मौत हो गई है हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

आग लगने से भारी मात्रा में पटास पेड़ों को नुकसान: पोटका

आजाद ख़बर

दिव्यांग बूढ़े व्यक्ति की मदद को सामने आए स्थानीय नेता

आजाद ख़बर

नीमडीह के हुंडरू गांव में खराब चापानल को हरेलाल महतो ने मरम्मत कराकर कराया ठिक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक