अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
अंचल अधिकारी पोटका माइक द्वारा अलाउंस करके आम लोगों को सूचना दी गई कि झारखंड सरकार द्वारा घोषित ” स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह” के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हल्दीपोखर में लगने वाला शनिवार का सप्ताहिक बाजार बंद रहेगा
मैं आपको बता दूं कि अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा पूरे दलबल के साथ हल्दीपोखर बाजार के चौक- चौराहों, गलियों में घूम घूम कर माइक द्वारा अलाउंस किया गया कि शनिवार को लगने वाला सप्ताहिक बाजार कोरोना के खतरे को बढ़ता देख उसके चेन को तोड़ने के लिए सप्ताहिक बाजार को बंद किया गया है वही यह बाजार जमशेदपुर का सबसे बड़ा बाजार है जहां 8 से 10 हज़ार लोग बजार करने पहुंचते हैं और खरीद बिक्री करते हैं अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगने वाले सभी बाजारों को तत्काल बंद करने का निर्देश आया है इसलिए बंद करने को कहा जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि अपने पास पड़ोस सभी से कहेंगे कि शनिवार का सप्ताहिक बाजार बंद रहेगा इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास अपने दल बल के साथ उपस्थित थे l
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”