26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

मझगांव मुस्लिम कमिटि के सदर का निधन, गांव में शोक की लहर

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : मझगांव मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर जनाब असरार अहमद (62) का शनिवार सुबह 9 बजे हृदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया। उनके निधन से मझगांव प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है। मालूम हो कि असरार अहमद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी रह चुके थे और कोडा दंपति के राजनीतिक सलाहकार के रूप में भी क्षेत्र में विख्यात थे। जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा द्वारा संवेदना प्रकट की गई है सांसद ने कहा कि असरार अहमद पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है उनका भरपाई कर पाना असंभव है।  अहमद पिछले 6 माह पूर्व ही मुस्लिम अंजुमन कमेटी का दूसरी बार ( अध्यक्ष) सदर चुने गए थे। शनिवार शाम 7 बजे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मझगांव कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज अदा की गई। वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से रुखसत हो गए।

Related posts

डायन प्रताड़ना मामले में नीमडीह थाना में मामला दर्ज

चांडिल के जरियाडीह ग्रामसभा ने कंपनी के बैठने का किया विरोध

ईचागढ़ के दारूदा मे भीषण सङक दुर्घटना, चार कि मौत दो की हालत गंभीर

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक