28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जिला पार्षद ने किया गरीब परिवार की मदद

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंडअंतर्गत आसनबनी पंचायत के तिलमुडा गांव के आजादबसती टोला में रहने वाली एक असहाय माझी दम्पति के बिच पत्नी दुखुन माझी की आज उस समय ख़ुशी से आंख चलक गयी जब आधार लिंक के अभाव से चार बार रासन दुकान (ज.वि.प्र.) से लोट के आने के बाद अंतत: जिलापार्षद  प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11, पूर्वी सिंहभूम) के प्रयाश से “अपबाद पुस्तिका ” में नाम दर्ज कर विशेष परिस्थिति के आधार पर उनके अन्तोदय कार्ड का 35 किलो अनाज कल प्राप्त हुआ. – उन्हें काफी खुश देखने को मिल रहा था क्यों की घर में जो बीमार ग्रस्थ लगभग 80 पार उम्र के बीमार पति बिस्तर पे पड़ा हुआ हे – कोई रोजगार करने वाला भी नहीं हे – कुछ रोजगार की व्यवस्था भी नहीं हे – ऐसी स्थिति में तीन चार दिन रासन दुकान से खली हाथ लोट आने के बाद जब भुखमरी की स्थिति से वक़्त निकलती हे – उसके बाद अनाज मिलती हे तो किस ख़ुशी की अनुभव होती हे मानो ये सिर्फ और सिर्फ उनकी अनुभूती ही बता सकती हे – खुश होकर अपने जिलापार्षद की शुभकामना किये.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

राज्य के पांच छोटे शहरों में अवागमन की सुविधा के लिए बाईपास सड़कें बनायी जाएंगी

आजाद ख़बर

राशनकार्ड में भारी अनियमता, गरीब लाभुक हैं परेशान : झारखंड

आजाद ख़बर

नीमडीह के बामनी गांव में मेला उद्घाटन कर्ता आजसू नेता हरेलाल महतो के नाम पर हुआ नीमडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक