32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

हाता गोल चक्कर में  मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

झारखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर आज पोटका थाना क्षेत्र के हाता गोल चक्कर मै रविंद्र मुंडा द्वारा पटका थाना का प्रभारी के पद संभालते ही अपना पुलिस दल बल के साथ हाता गोल चक्कर में  मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया

जमशेदपुर बोरिया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पोटका थाना के प्रभारी रामदयाल औराव के प्रशिक्षण में जाने के करण – पोर्टका के नया थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा को बनाया गया रविंद्र मुंडा जी ने थाना का चार्ज लेते ही हाता गोलचक्कर चक्कर समेत सभी चौक चौराहे पर मार्क्स चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करते हुए दिखाई दी इनका कहना है कि हमेशा मार्क्स पहने रहिए करुणा विकराल रूप लेते जा रहा है बेवजह घर से मत निकलिए काम रहने से घर से निकले कोरोना का चेन को तोड़ने के लिए मार्क्स पहनना जरूरी है साथ ही सोशल डिस्टेंस बना के रखना बहुत जरूरी है साथ में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

पूर्व जिला परिषद द्वारा दिव्यांगों को चिकित्सा स्थल तक पहुँचाया गया

धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा: पोटका

आजाद ख़बर

गुणवत्तापूर्ण व नियमित रूप से पोषाहार वितरण नहीं होने से सेविकाओं में नाराजगी

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक