झारखंड: पूर्व सांसद एवं वर्तमान में 3 राज्यों के प्रभारी डॉ अजय कुमार लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों का सहयोग लेने के मामले में बरी हो गए हैं। एमपी-एमएल कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद डा अजय कुमार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पूर्व सांसद ने विशेष अदालत में मामले में अपना पक्ष दर्ज कराया था।
इसी संबंध में आज पोटका की एक टीम ने डॉक्टर अजय से मुलाकात की और उन्हें बधाइयां दी साथ ही साथ पोटका की राजनीति पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर भारतीय यूथ कांग्रेस पोटका विधानसभा प्रेसिडेंट सैयद समीउल्लाह, वरिष्ठ नेता सैयद जबीउल्ला एवं सोमेन मंडल उपस्थित रहे।