
जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। गुरुवार को निमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला में तहसील सह कचहरी आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि भवन का निर्माण करीब 40 लाख 38 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण होने से ग्रामीणों को अंचल कर्मचारी संबंधी समस्या का समाधान इसी भवन में होगा। इस दौरान विधायक ने संवेदक को भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय पर करने का निर्देश दिया। मौके पर निमडीह के जिला परिषद सदस्य अनीता पारीत, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, हरि दास महतो, राहुल वर्मा, दिजपद पारित सहित कई लोग उपस्थित थे।