25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का चौका में हुआ भव्य स्वागत

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। राज्य में घर बनाने के लिए लोगों को बालू नहीं मिल रहा हैं, लेकिन बालू बंगाल बिहार एवं यूपी जैसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. सरकार में बैठे लोगों बालू की पैसे से अपनी तिजोरी भर रहे है। यह वर्तमान राज सरकार की हालत है । यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चौका में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा। रांची से सरायकेला- खरसावां जाने के दौरान बाबूलाल मरांडी का चौका मोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ भव्य स्वागत किया गया। बाबूलाल मरांडी के चौका पहुंचते हैं कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,वंदे मातरम, भाजपा जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद आदि के नारे लगाए। बाबूलाल मरांडी ने चौका मोड़ में शहीद अजित- धनंजय महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा वे सराइकेला- खरसावां जा रहे हैं वह सरायकेला में रात्रि विश्राम करेंगे।

31 अगस्त को चाईबासा में उनका कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि राज्य की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। पिछले 19 माह की सरकार में राज्य में 3000 दुष्कर्म की मामले हुए है। जिसमें सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित एवं कमजोर तबके के लोग इसका शिकार हुए हैं उन्होंने कहा कि झामुमो की राज्य सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग एक प्रकार से उद्योग का रूप ले लिया है। सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को छलने का काम किया है। राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह बिगड़ चुकी है। चौका के बाद बाबूलाल मरांडी सराय किला के लिए रवाना हो गए इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष खुदीराम सिंह सरदार,मोतीलाल कुम्भकार,खोगेन महतो,दिवाकर सिंह,दिलीप महतो,रामकृष्ण महतो,आकाश महतो, युधिष्ठिर महतो,महेंद्र पोद्दार,प्रभात पोद्दार आदि उपस्थित थे।

Related posts

दहेज प्रताड़ना का आरोपी पति गिरफ्तार: झारखंड

आजाद ख़बर

तेज रफ्तार का कहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की गई जान

महिला को डायन बिसाही के नाम पर मारपीट के आरोपी दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक