जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। अनुमंडल के चांडिल, नीमडीह व ईंचागढ़ के जलसहियाओ ने शुक्रवार को कदमा उलियान स्थित विधायक सविता महतो के आवास पर विधायक के विधानसभा सत्र में रहने के कारण उनके अनुपस्थिति में उनके बेटी स्नेहा महतो को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में जलसहियाओ ने 18 माह से लंबित मानदेय भुगतान के साथ सम्मानजनक मानदेय देने तथा विभिन्न समस्याओं का निदान करने, जल सहियाओं को बीमा एंव सेवा अवधि के दोरान आकास्मिक मृत्यु हो जाने पर उचित मुआवजा देने, पेयजल एंव स्वच्छता विभाग से संबंधित सारे कार्य को ठीकेदार से न कराकर जल सहिया से कराने, जल सहियाओं को साल में दो बार पोषाक देने का मांग किया है। 11 वर्षो से सेवा में कार्यरत है। विधायक सविता महतो ने फोन पर जलसहियाओ को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके मांगों को विधानसभा के पटल पर रख कर समाधान किया जाएगा।