फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल।भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिनेश सरदार के नेतृत्व में बुधवार को झारखंड के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन को ज्ञापन के माध्यम से पाँचसूत्री माँग पत्र सौंपा। वहीं भूमिज समाज ने ज्ञापन के माध्यम से झारखंड के भूमिज जन जाति को जनजाति के रूप में सूचीबद्ध करने,भूमिज भाषा व लिपि ओल ओनोल को प्राथमिक विद्यालय में पठन पाठन चालु कराने,भूमिज भाषा के शिक्षक बहाली करने,भूमिज भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर केन्द्र सरकार को अनुशंसा करने,व भूमिज भाषा के लिए अलग से अलग से भाषा साहित्य एकादमी गठन करने की माँग की है।मौके पर दिनेश सरदार मानिक सरदार मैयालाल सरदार स्वपन सरदार युधिष्ठिर सरदार मुख्य रूप से मौजूद थे।