
सार्थक कुमार
मधेपुरा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में 35 जिलों के 50 प्रखंडो में वोटिंग की प्रक्रिया हो रही है इस दौरान 81616 प्रत्याशियों आज अपना जोड़ लगा रहे हैं जिनका भाग्य आज ईवीएम में कैद होगा ।
मतदाता ईवीएम और मतपत्र का एक साथ प्रयोग करेंगे । पहली बार पंचायत चुनाव में वोटिंग मशीन के तौर पर ईवीएम का प्रयोग किया जाना चुनाव आयोग के लिए सरदर्दी का कारण बना हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसाार कई जगहों पर ईवीएम में खामियां है। वहीं मतदाताओं के लिए इस बार का पंचायत चुनाव में ईवीएम आश्चर्य का कारण है क्योंकि इससे पहले वे बैलेट पेपर का प्रयोग करते हुए वोटिंग करते थे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटिंग कंपार्टमेंट के कार्डबोर्ड पर जिला परिषद के सदस्य के लिए लाल रंग. मुखिया पद के लिए हरा रंग , पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला रंग व वार्ड सदस्य के लिए काला रंग का कार्ड बोर्ड निर्धारित किया गया है।
मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी है। मतदान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें है। लोकतंत्र के त्योहार के बीच नवरात्र का त्योहार में लोगों का जनून अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए संतोषजनक है।