समाचार डेस्क दिल्ली (ज़मीर आज़ाद)
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को भारतीय सहायता भेजे जाने के तौर-तरीकों पर शर्तें लगा दी हैं। इनमें अफगानिस्तान पहुंचने से पहले भारतीय सहायता के लिए कुछ विशेष शर्तों की एक सूची शामिल है।
पाकिस्तान की पहली शर्त के अनुसार अफगानिस्तान को आपूर्ति केवल पाकिस्तानी ट्रकों द्वारा ही की जा सकेंगी। भारत ने इसका यह कहते हुए विरोध किया है कि भारतीय न सही अफगानी ट्रकों को अपने देश में आपूर्ति करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
दूसरी शर्त मानवीय सहायता पर शुल्क लगाने से संबंधित है। भारत ने लगातार यह सुनिश्चित किया है कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को मानवीय सहायता पहुंचाने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लगाया जाना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में आम सहमति बनाने के लिए बातचीत जारी है। भारत ने पिछले महीने अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता के रूप में 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध कराने की पेशकश की थी।
SOURCE: AIRN