16.1 C
New Delhi
November 21, 2024
विदेश विवाद

रूस और अमेरीका के राजदूतों के बीच तीखी नोंक-झोंक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के मुद्दे पर रूस और अमेरीका के राजदूतों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। अमरीकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने बताया कि यह झड़प यूक्रेन की सीमा पर रूस की ओर से बड़ी संख्या में सैनिक तैनाती के मुद्दे पर अमरीका द्वारा चर्चा के लिए बुलाई गयी बैठक के दौरान हुई।
अमरीकी राजदूत ने कहा है कि दशकों बाद यूरोप में इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गयी है। संयुक्त राष्ट्र में रूस की राजदूत ने अमरीका पर रूस के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप करने और उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उसके देश को स्वाकार नहीं है।
इस बीच अमरीका और ब्रिटेन ने कहा है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसके खिलाफ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। रूस ने यूक्रेन की सीमा पर अपने करीब एक लाख सैनिकों के अलावा टैंक और मिसाइल तैनात किये हैं। उधर, इस संकट का समाधान निकालने के लिए कूटनीतिक विकल्प खुला है और अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शीघ्र ही रूस के विदेश मंत्री सरजेई लावरोव के साथ संवाद करने वाले हैं।

Related posts

चौका पुलिस ने अवैध स्क्रैप लोहा कारोबारी पर कसा शिकंजा,भेजा जेल

आजाद ख़बर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुआ

किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने की एक द्विसीय धरना प्रदर्शन: कोल्हान

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक