26.1 C
New Delhi
September 8, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

घटिया निर्माण कर चलतें बने संवेदक पवन कुमार रुंगटा, एक साल के अंदर शौचालय व जलमीनार में लगा ताला

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव) : मझगांव प्रखंड के प्रस्ताविक उच्च विद्यालय खड़पोस के छात्र – छात्राओं के लिए बने शौचालय व जलमीनार एक साल अंदर ताला लग गया। वर्तमान में छात्र- छात्राओं को शौच व प्यास लगे तो विद्यालय छुट्टी होने के बाद ही घर लौटने पर शौच व प्यास बुझाती है। सरकार ने स्कुली छात्र- छात्राओं की समस्या से निजाद दिलाने के लिए विभिन्न मर्दो में लाखों रुपये खर्च कर रही है। जिसमें प्रस्ताविक उच्च विद्यालय खड़पोस में भी 23 लाख 46 हजार के लागत से शौचालय व पेयजल निर्माण की स्वीकृृृति हुई। जिसमें चाईबासा के संवेदक पवन कुमार रुंगटा को एनआरईपी विभाग से जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन संवेदक अपने मनमानी से घटिया निर्माण कर चलतें बने, एक साल के अंदर शौचालय में ताला लग गया।

विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के आभिभावक को जब पता चला कि विद्यालय में शौचालय व पानी की समस्या है। प्रधान प्राचार्य मनमोहन जेराई ने बताया कि जब विद्यालय में शौचालय व पेयजल निर्माण शुरु हुआ तब से ही संवेदन अपने मनमानी से घटिया निर्माण कर रहा था। जिसमें हमने मझगांव बीडीओ विरेंद्र किड़ो से लिखित शिकायत किया था। पर बीडीओ कोई कार्रवाई नही किया। अपने मनमानी से संवेदक पवन कुमार रुंगटा के सहयोगी काम निकल गए। जब हैड़ओवर करने की बारी आई तो जिला से उच्च स्तरीय पदाधिकारी दबाब बनाकर हमसे हैंडओवर करवाया गया। कोरोना संक्रमण के बाद जब विद्यालय खुली कुछ ही डिपबोरिंग से पानी निकला। उसके बाद से खराब हो गया। पानी नही होने के वजह से शौचालय में ताला लगाना पड़ा।

 

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

जोगेश्वर सरदार को दखल दिहानी नहीं करेगा तो ब्रिहत आन्दोलन करेगें : करमु चन्द्र मार्डी

आजाद ख़बर

भाईचारा,आनंद और प्रेम को बांटने का समय है क्रिसमस, फॉदर गेब्रियल बालमूचु

आजाद ख़बर

प्रखंड अध्यक्ष आनंद दास को झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सम्मानित

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक