16.1 C
New Delhi
November 21, 2024
राज्य विवाद शिक्षा

बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र निलम्बित: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सरकार ने कड़ी
कार्रवाई करते हुए बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को निलम्बित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। श्री योगी ने दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून-रासुका के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं। बलिया पुलिस ने कल रात जिले से जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सत्रह लोगों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ इन सभी से पूछताछ कर रही है। बलिया जिले में कल इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर बाद चौबीस जनपदों में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
जिन जिलों में परीक्षा रद्द की गयी, वे हैं- आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूँ शाहजहांपुर, उन्नाव,
सीतापुर, ललितपुर महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोण्डा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली। हालांकि राज्य के बाकी जिलों में परीक्षा निर्धारित समय से सम्पन्न हुयी। बोर्ड ने रद्द हुयी परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब तेरह अप्रैल को पहली पाली में सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे के बीच होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की सीरीज़ तीन सौ सोलह-ईडी
और तीन सौ सोलह-ईआई का पर्चा लीक होने की सूचना के बाद उन चौबीस जिलों में परीक्षा रद्द की गई, जहां इस सीरीज के पेपर
भेजे गये थे।
इस बीच, सरकार ने छात्रों से संयम बरतने की अपील की है और उनकी सहायता के लिए व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर
जारी किए हैं। छात्र पेपर से संबंधित अपनी सभी समस्याओं के बारे में ई-मेल, फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्स नम्बर पर जानकारी हासिलकर सकते हैं। इसके लिये ई-मेल है- यूपी बोर्ड एक्जाम दो हजार बाइस ऐट जीमेल डॉट कॉम, फेसबुक ग्रुप है- यूपी बोर्ड एक्जाम, व्हाट्स नम्बर है- 8840850347 और ट्वीटर हैंडल है- @upboardexam22 ।

Related posts

जनसेवक-सह-पंचायत सचिव निलंबित और प्रखंड समन्वयक के वेतन वृद्धि पर रोक

आजाद ख़बर

कांड्रा निवासी भावतोष शर्मा की पत्थर से कुचकर हत्या

आजाद ख़बर

भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी शुरू हुई

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक