विदेश स्‍वास्‍थ्‍य

बांग्‍लादेश के पूर्व वित्‍त मंत्री का लंबी बीमारी के बाद ढाका में निधन

राष्ट्रीय समाचार डेस्क

बांग्‍लादेश के पूर्व वित्‍त मंत्री अबुल माल अब्दुल मुहिथ का आज लंबी बीमारी के बाद ढाका में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

राष्‍ट्रपति एम अब्‍दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने श्री मुहिथ के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने शोक संदेश में कहा कि मुक्ति सम्‍मान विजेता अर्थशास्‍त्री और राजनेता मुहिथ अपने कार्यों से सदैव याद किए जाएंगे।

मुहिथ को एक अर्थशास्‍त्री, राजनयिक और नौकरशाह के रूप में जाना जाता था। उनका भाषा आंदोलन में योगदान रहा और वह स्‍वतंत्रता सेनानी भी थे। वह बांग्‍लादेश के सबसे अधिक कार्यकाल वाले वित्‍त मंत्री रहे जिन्‍होंने बांग्‍लादेश को ऊंची विकास दर वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में अहम योगदान दिया।

About the author

Zamir Azad

Add Comment

Click here to post a comment