25.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

चौथे चरण के चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना, शनिवार से होगा नामांकन

 तनवीर आलम (संवादाता मझगांव)

मझगांव :  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के चौथे चरण की शुरुआत शनिवार को मझगांव प्रखंड कार्यालय परिषर में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई, जिसमें मुखिया बनने के लिए  प्रत्याशियों द्वाराजमकर पर्चे की खरीदारी हुई। प्रथम दिन पंचायत मुखिया नामांकन पत्र मझगांव प्रखंड अन्तर्गत 12 पंचायतों से मुखिया चुनाव लड़ने के लिए अपने-अपने समर्थको के साथ पहुंचे हुए थे। वही सबसे ज्यादा मुखिया चुनाव लड़ने के लिए पहले दिन धोबाधोबिन पंचायत से निकलें और सबसे कम देखा जाए तो आसनपाठ पंचायत से एक महिला प्रत्यासी मंजूला सिंकु नयागांव पंचायत से एक ही लक्ष्मी पिगुंवा ने पर्चा खरीदे है। धोबाधोबिन पंचायत से भिमसेन पिगुंवा, जितेंद्र पिगुंवा, समीर तिरिया, जलेश्वर तिरिया, भिमसिंह तिरिया व सोन सिंह पिगुंवा ने लिया।

मझगांव पंचायत से रिना आल्डा मधु धन, सुनिता कुमारी हेंब्रम, चंद्रमोहन पिगुंवा, लंकेश्वर पाठ पिगुंवा व चंद्रमोहन पिगुंवा नामांकन पत्र खरीदे तरतरिया पंचायत से यशमति जेराई, विनिता तिरिया ने खरीदी खड़पोस पंचायत से सुरेंद्र केड़ाई, लक्ष्मण बंकिरा व लक्ष्मण चातार अपने समर्थको से साथ पर्चा खरीदे सोनापोस पंचायत से शुरु नायक, सरिता बिरुवा, पुनिता बिरुवा नामांकन पत्र लिए पड़सा पंचायत से पार्वती चातार, चंदमनी बिरुवा, सुजाता बिरुवा, सुर्यमनी चातार, शांति गागराई ने ली। घोड़ाबंधा पंचायत से बबिता हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, विवेक आनंद पुर्ती ने लिया। अधिकारी पंचायत से चंद्रभुषण पिगुंवा, सरिता सिंह बिरुवा, रघुनाथ बिरुवा, जेना बिडीउली व कृष्णा बिरुली ने लिया। बालियापोसी पंचायत से श्याम पिगुंवा, इगुल सिंकु, निरंजन गौड़, पितंबर पिगुंवा व एलीन पाठ पिगुंवा ने ली। अंगरपदा पंचायत से मंझुला देवी, सुनिता कुई व पिशपा फिलो मिना हेंब्रम ने नामांकन पत्र खरीदी है।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”
मझगांव से मुखिया प्रत्यासी सुनिता कुमारी हेंब्रम अपने समर्थको के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंची
मझगांव पंचायत से मुखिया प्रत्यासी रिना आशा मधु धन अपने समर्थको के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंची

Related posts

ब्लास्टिंग के दौरान आँगन में पत्थर गिरा,मुआवजा की माँग किया।

दिवाकर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन। रेलवे फाटक नहीं बंद करने की किया मांग

आजाद ख़बर

तीन साल से खराब है लाकड़ी गाँव के सोलार जल मीनार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक