चांडिल (जगन्नाथ चटर्जी) आठ दिन से स्वर्णरेखा परियोजना के अंचल एवं प्रमंडल कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को ले कर अनशन पर बैठे अनशनकारियों के टेंट में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर घुस गया। जिसमें कई विस्थापित ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों व अनशनकारी अनशन स्थल पहुंच कर सभी घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घटना के विरोध में अनशन स्थल के निकट चांडिल डैम रोड जाम कर दिया एवं चांडिल स्वर्णरेखा योजना कार्यालय में कार्यरत कई पदाधिकारी को आक्रोशित लोगों ने कार्यालय के अंदर में ही बंधक बना दिया तथा प्रसाशन के खिलाफ जम के नारेबाजी की। घटना के सूचना मिलते ही पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना, बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजने की व्यवस्था कराया। घटनास्थल से समाज सेवी सह आजसू नेता खगेन महतो ने अपने निजी वाहन से घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। महतो ने अपने निजी एंबुलेंस से घायलों को ट
घायलो के नाम : निरंजन महतो, निर्मल महतो, रिंकू महतो, राकेश महतो, भगीरथ गोराईं, सिताराम गोराईं खेतरोमोहन गोराईं शामिल है