क्षेत्रीय न्यूज़ शिक्षा

केरल समाजम मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अर्का जैन यूनिवर्सिटी का दौरा

केरल समाजम मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अर्का जैन यूनिवर्सिटी का दौरा
केरल समाजम मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अर्का जैन यूनिवर्सिटी का दौरा

जमशेदपुर: विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर भविष्य की संभावनाओं से जोड़ने के लिए केरल समाजम मॉडल स्कूल (KSMS) के ‘करियर गाइडेंस क्लब’ ने एक विशेष पहल की। स्कूल की ओर से कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए अर्का जैन यूनिवर्सिटी का एक शैक्षणिक दौरा (Educational Trip) आयोजित किया गया। इस यात्रा का मुख्य मकसद छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई और करियर के विभिन्न विकल्पों से रूबरू कराना था।

यूनिवर्सिटी पहुँचने पर वहां के प्रतिनिधियों ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें कैंपस के माहौल से परिचित कराया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की आधुनिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी और मूट कोर्ट रूम (कानून की पढ़ाई के लिए कृत्रिम अदालत) जैसी सुविधाओं को देखा।

इस दौरान आयोजित विशेष सत्रों में यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने छात्रों को बताया कि 12वीं के बाद वे किन प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। छात्रों को एडमिशन की प्रक्रिया, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और आज के दौर में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार नए करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई।

शिक्षकों के साथ हुए संवाद में छात्रों ने जाना कि सही समय पर करियर की प्लानिंग करना और अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनना क्यों जरूरी है। यह पूरा दौरा छात्रों के लिए काफी प्रेरणादायक रहा। स्कूल के करियर गाइडेंस क्लब का कहना है कि वे आगे भी छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि बच्चे अपने भविष्य को लेकर सही और सटीक फैसला ले सकें।