(जमशेदपुर), रिपोर्टर- प्रेम श्रीवास्तव।
जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। पार्टी से घर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 निवासी कृष (उम्र लगभग 19 वर्ष) और अभय (उम्र लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे कृष और अभय मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे। जुगसलाई रेलवे फाटक के नजदीक अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जुगसलाई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर घर पहुँचते ही दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अभय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, कृष के परिजन भी अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते दिखे।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जाँच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और बाइक का संतुलन खोना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।











Add Comment