वतन से दूर, पर दिल के करीब; दुबई में कुछ इस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न
आज का दिन दुनिया भर में बसे भारतीयों के लिए बेहद खास है। दुबई की धरती पर जब भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, तो वहां का नजारा देखने लायक था। भारतीय दूतावास (Consulate General of India) में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
सुबह की शुरुआत तिरंगे की सलामी के साथ जश्न की शुरुआत सुबह ठीक 7:30 बजे झंडा फहराने के साथ हुई। ठंडी सुबह के बावजूद, भारी संख्या में भारतीय वहां पहुंचे। जैसे ही तिरंगा आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा और राष्ट्रगान की धुन गूंजी, पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में डूब गया। लोगों के चेहरों की मुस्कान और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।
भाषणों में दिखी प्रगति और दोस्ती की झलक कॉन्सुल जनरल ने अपने संबोधन में भारत की विकास यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने खास तौर पर भारत और यूएई (UAE) के बीच बढ़ती गहरी दोस्ती और भरोसे पर जोर दिया। यह सुनकर गर्व महसूस हुआ कि कैसे हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और विदेशों में भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है।
नाच-गाने और सांस्कृतिक रंगों की फुहार सिर्फ भाषण ही नहीं, इस जलसे में भारत की विविधता भी देखने को मिली। स्थानीय कलाकारों ने अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्य और देशभक्ति के गीतों से समां बांध दिया। रंग-बिरंगी पोशाकों और संगीत की लय ने ऐसा जादू बिखेरा कि लोग अपनी जगह पर झूमने को मजबूर हो गए।
मिलनसार माहौल और यादें दूतावास के अलावा ‘इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल’ ने इंडिया क्लब के साथ मिलकर एक खुला कार्यक्रम भी रखा। यहां का माहौल किसी पारिवारिक पिकनिक जैसा था। लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे थे, अपनी यादें साझा कर रहे थे और गरमा-गरम भारतीय नाश्ते का लुत्फ उठा रहे थे।
दुबई में हुए इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम दुनिया के किसी भी कोने में रहें, हमारा दिल हमेशा ‘हिंदुस्तानी’ ही रहेगा।











Add Comment