18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
देश

अब तक के प्रमुख हेडलाइंस (मई 13)

  1. प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन नए नियमों के साथ 17 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन 18 मई से पहले जारी की जाएगी नई गाइडलाइन;
  2. कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रूपए की विशेष राहत पैकेज का किया ऐलान कहा इस पैकेज से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी राहत;
  3. पीएम के संबोधन पर आया कांग्रेस का बयान, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर साधा निशाना कहा- हैडलाइन तो दे दी पर देश को मदद की हेल्पलाइन का है इंतजार;
  4. देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण पर नहीं लग पा रही रोक 74 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में कुल 2415 मौत के साथ 3474 नए मामले आये सामने;
  5. महाराष्ट्र में नहीं हम रहा कोरोना का कहर, 1026 नए मामले आए सामने संक्रमितओं की संख्या पहुंची 25000 के करीब;
  6. कोरोना संक्रमण की आशंका से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निगरानी के निर्देश कहा- हर गांव गली पर रहे नजर, चुपके से ना आने पाए कोई;
  7. उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अध्यादेश 2020 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रभावी करने की दी मंजूरी, अब कोरोना योद्धाओं पर हमले किए जाने में होगी 7 साल की सजा साथ ही 5 लाख तक के जुर्माने का है प्रावधान;
  8. कोरोना काल में विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन माने जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बदला अपना तौर तरीका, स्वयंसेवकों को सक्रिय रखने के लिए विभाग करा रही प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी ले रहे ऑनलाइन बैठक;
  9. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी चिट्ठी कहा – स्वास्थ्य कर्मियों की आवाजाही ना रोकी जाए, इन पर पाबंदी से चिकित्सा सेवा में आएगी दिक्कत;
  10. सामुदायिक संक्रमण की आशंका दूर करने में जुटी केंद्र सरकार देश की हर जिले में हर हफ्ते 200 लोगों के टेस्ट को लेकर दिशा निर्देश जारी;
  11. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संशोधित किए दिशा-निर्देश कोरोना के मरीजों का 17 दिन बाद खत्म हो सकता है होम आइसोलेशन, बशर्ते नहीं आनी चाहिए 10 दिनों में बुखार;
  12. आज से नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के रूटों पर दौड़ेगी एसी ट्रेन, स्टेशनों की सूची जारी, टिकट बुकिंग के लिए उमड़ी भीड़;
  13. दिल्ली में 18 मई से मिल सकती है परिवहन व्यवस्था में छूट केंद्र सरकार के आदेश का है इंतजार;
  14. पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुकदमा लंदन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुरू, लंदन उच्च न्यायालय ने लगातार पांचवीं बार की याचिका खारिज;
  15. बैंकों की तरफ से मांगों की सूची तैयार बैठक का इंतजार, पिछली बार नहीं हो पाई थी वित्त मंत्री के साथ बैठक;
  16. कोरोना काल में ऑनलाइन कांफ्रेंस के बढ़ते चलन को देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने लिया संज्ञान कहां- ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस ज्वाइन करने में रहे सचेत;
  17. केंद्र सरकार ने उड़ान शुरू करने से पहले सभी एयरलाइंस और एयरपोर्ट को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर किया जारी पहली फेज में 80 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को नहीं होगी यात्रा करने की इजाजत;
  18. कोरोना की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए चलाया जा रहा वंदे भारत मिशन, 31 देशों से 149 फ्लाइट भरे की उड़ान पूरे 7 दिनों का होगा ये मिशन;
  19. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा खिलाड़ियों का स्वास्थ होगी पहली प्राथमिकता, लॉक डाउन के बाद अभ्यास शुरू करेगी शीर्ष खिलाड़ी;
  20. पूर्व टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया ने कनाडा मॉन्ट्रियल में ली आखिरी सांसे, लंबे समय से थे पीड़ित, 1989 में बने थे नेशनल चैंपियन.

Related posts

आज़ाद ख़बर: मध्यप्रदेश विशेष

आजाद ख़बर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गए

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक