
उत्तराखंड: प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने विभागीय कर्मचारियों से सम्बन्धित समस्या के निदान के लिए निर्देश दिये। आज विधानसभा में विभागीय बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रूके हुए नर्सिंग स्टाफ का वेतन 24 घण्टे के अन्दर देने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि प्रशासकीय दक्षता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक निदेशालय और आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय मिनिस्टीरियल संवर्ग को एकल संवर्ग में बदलने के लिए नियमावली लायी जायेगी। साथ ही आयुर्वेदिक विभाग में कार्मिकों के पेंशन जैसी समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव लाया जायेगा।