मझगांव प्रखण्ड के नयागांव पंचायत में 847 परिवार को सरकार देगी प्रधानमंत्री आवास यह बातें पंचायत मुखिया ललित पाठ पिगुंवा ने पंचायत भवन में समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत के जनप्रतिधियों से कहा उन्होंने कहा सरकार के द्वारा नयागांव पंचायत में सबसे अधिक गरीबी रेखा से नीचें गुजर-बसर करने वाले परिवारों को सर छुपाने के लिए आशियाना देगी। कल्याण विभाग से प्रधानमंत्री आवास की स्वाकृृृृति प्रदान कर दी है। लाभुक अपने-अपने आधार कार्ड बैंक एकाउंट पंचायत भवन में जमा कर दें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दिया कि पंचायत में 300 सौ ज्यादा प्रधानमंत्री शौचालय योजना पुर्ण हो गया है। एंव मजदुरों को रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न गांवों में पौधारोपण व कच्चा नहर का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर पंचायत सचिव शिवनाथ कुमार, पंचायत समिति सदस्य जगन्नाथ पिगुंवा, वार्ड सदस्य विमल चातार, कालीन पिगुंवा, सोमनाथ पिगुंवा, योशोदा पिगुंवा, फुलमति हेंब्रम, चामारी कुई, जगदीश पिगुंवा, सरस्वती पिगुंवा आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- नयागांव पंचायत भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करते मुखिया ललित पाठ पिगुंवा