32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

मनाया गया दीनदयाल उपाध्याय की जयंति

मझगांव में मनाया गया दीनदयाल उपाध्याय की जयंति…

प्रखण्ड के भाजपा पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय का जयंती मनाया गया। मझगांव विस क्षेत्र के भाजपा नेता भूपेंद्र पिगुंवा ने दीनदयाल उपाध्याय के चित्र में मल्यार्पण कर नमन किया। भुपेंद्र पिगुंवा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के सच्चे सिपाही थे। दीनदयाल उपाध्याय ने भाजपा पार्टी की गठन व संगठन को मजबुत करने समेत पार्टी को फर्स से लेकर अर्स तक पहुंचाने के लिए अहम भुमिका निभाते रहें। पुरे देश में एक-एक कार्यकत्ताओं को जोड़कर एक मिशाल पेश किए थे। जिसके चलतें देश के एक-एक कार्यकत्ता उसे नमन करते है। मौके पर सुजीत बेहरा, लंकेश्वर तामसोय, ललित पाठ पिगुंवा, मजहर हूसैन, मनीष बिरुवा, अहमद हुसैन, अभिमन्यु नायक, मो कलाम आदि कार्यकत्ता उपस्थित थे।

Related posts

हाड़ोडीह मेला में शामिल हुए विधायक सविता महतो

आजाद ख़बर

विजय कुमार गोंड के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं साफ सफाई अभियान चलाया गया: जमशेदपुर

आजाद ख़बर

राशन न मिलने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने पोटका बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक