1.खूटी जिले में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सपनों की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को आईआईटी और मेडिकल का सिलेबस, वीडियो और शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
2.जामताड़ा जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान सात कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। इनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। जिले में इसी अवधि में पंद्रह नए मामले भी सामने आए हैं।
3.गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में आज एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार डाला। बताया जाता है कि वे सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
4.पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक बिहार के नवीनगर थाना क्षेत्र रामनगर गांव का रहनेवाला है।