30.1 C
New Delhi
April 30, 2024
देश राज्य

कुमारडुँगी के ग्राम टाँगर टोला सोड़ोपसाई में नही मिला एक भी आवास

वहीं उम्र के इस पढ़ाव में भी कईयों को नहीं मिल रहा है पेंशन….

मझगाँव: कुमारडुँगी के ग्राम टाँगर के टोला सोड़ोपसाई में सामाजिक और आर्थिक जनगणना कार्य की लापरवाही के कारण 35 परिवार में एक भी अब तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है वहीं उम्र के 62 से 70 वंसत पार कर चुके लगभग 15 वृद्धो को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से वृद्ध काफी परेशान है । ग्रामीण कहते हैं कि बिहार सरकार के समय में वर्ष 1992 में दो इन्दिरा आवास मिली थी जो जर्जर हो गई है । इस गाँव के लोग मेहनत मजदुरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। कई परिवार दातुंन-पत्ता बेचकर घर चलाते है। मूलभुत सुविधाओं से वंचित इस गांव की कोई नही सुनता है।

मिथिला देवी की आयु 65 वर्ष, टोला सोड़ोपसाई कुमारडुँगी प्रखण्ड निवासी कहती है —- हमारे गांव में कई ऐसे घर है जहां लोगों को रहने मे काफी परेशानी होती है। आवास के लिए विनती किए पर सेक डाटा मे नाम नही होने के कारण आवास नही बन रहा है वहीं उम्र के इस पड़ाव में वृद्धा पेंशन नहीं मिलना अफसोस की बात है।

Related posts

215.93 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण होगी शुरु: झारखंड

आजाद ख़बर

सुकमा में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद

त्रिलोक सिंह

शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का हो रहा खुले आम उल्लंघन: झारखंड

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक