32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

कुमारडुँगी में पहली महिला थाना प्रभारी ने दिया योगदान,अब मनचलों की खैर नहीं!

रेहान अख़्तर (ब्यूरो चीफ़ कोल्हान)

महिला उत्पीड़न को रोकना पहला प्राथमिकता होगी….

मझगाँव: कुमारडुंगी थाना में प्रथम महिला थाना प्रभारी के रुप में एसआई अंकिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व कुमारडुंगी के थाना प्रभारी एसआई महेन्द्र प्रसाद राय थे। जानकारी हो की एसआई अंकिता सिंह इसके पूर्व किरीबुरु में महिला एवं बाल संरक्षक थाना में पदस्थापित थे। वे बताते हैं कि इसके पुर्व महिला थाना में रहकर महिला उत्पीड़न के मामलों को बारीकी से समझा व जाना है। इसलिए महिला उत्पीड़न को रोकना पहला प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा की क्षेत्र में जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य होगा। उन्होने कहा की क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो पुलिस से मिले। खास कर महिलाऐं थाना आने से कतराती है। उनसे मेरी अपील है कि वे बेझिझक थाना आकर मुझसे मिल सकती हैं। नशापान के कारण युवा वर्ग गलर राह पर निकल जाते हैं। इसलिऐ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाया जाऐगा। बाल विवाह व बाल मजदुरी को भी रोकने का प्रयास करुंगी। उन्होने कहा की मनचलो पर लगाम लगाने का गंभीरता से प्रयास करेंगे। माफियाओं पर भी कड़ी नजर रहेगी।

Related posts

जमशेदपुर आदित्यपुर के आशियाना रोड सालीडीह स्थित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

कृषि कानून के समर्थन में चांडिल प्रखंड कार्यालय में भाजपाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना

आजाद ख़बर

मंगलवार दिन दहाड़े एक वृद्ध महिला से पैसे से भरी थैला छिनतई,पुलिस सीसीटी फुटेज निकाल कर रही छान-बीन

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक