31.1 C
New Delhi
April 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य विवाद

जमशेदपुर से चौड़ा जा रही टाइगर बस और तेल टैंकर के सीधे भिड़ंत से दो महिला सहित कुल चार लोगों की मौत

जगन्नाथ चटर्जी (संवाददाता चांडिल)

 

चांडिल:  ईचागढ थाना क्षेत्र के सिल्ली-रांगामाटी सड़क के झाड़ुआ मोड़ के पास जमशेदपुर से चौड़ा जा रहे टाइगर बस और एक गैस टेंकर के बीच सीधी टक्कर में बस में सवार महिला सहित कुल 4 लोगों की इस भीषण टक्कर में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर से बस पुर्ण रूप से क्षतिग्रस्त दर्जनों घायल तीन महिला की घटना स्थल पर मौत ।
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली-रांगामाटी मेन रोड पर झाड़ुआ के पास तैल टैंकर और टाईगस बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी। घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में 30 वर्षीय लक्खीमनी दास और दूसरी महिला यात्री रीता कुमारी की भी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ईचागढ़ की रहने वाली है। इसमें लक्खीमनी सारो गांव की और रीता बरदाडीह की है। दोनों शवों को जमशेदपुरभेजा गया। वही वासुदेव नर्सिंगहोम होम में घायलों का प्राथमिक उपचार कर एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया । ईचागढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि करीब 25 से 30 यात्री घायल है। जिन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजने की कवायद जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

Related posts

विधायक सविता महतो ने 150 जरुरतमंदो के बिच किया कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

भारत बंद समर्थन को, सड़को पर उतरे कांग्रेस पार्टी के प्रखंड कमेटी कार्यकर्ता

आजाद ख़बर

हाथी द्वारा मारे गए वृद्धा के परिजनों को रीना महतो ने पहुंचाया आर्थिक मदद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक