30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जिप सदस्य द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मांग रखी गई

जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11, पूर्वी , झारखण्ड ) के नेतृत्व में आज पोटका के पंचायत प्रतिनिधियों की एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार से मिलकर अपनी पाँच सूत्री माँगें रखे, के वृद्ध / विधवा पेंसन बी.पी.एल.की बाध्यता समाप्त हो,  राष्ट्रीय पारिवारिक हीत लाभ के योजना में भी बी.पी.एल. की अनिवार्यता ख़त्म हो, खराब चापाकलों कि मरामाती युद्धस्तर में हो, ग्रामीण क्षेत्रों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में भी गेहूं की आवंटन सुनिश्चित किया जाए तथा आपदा पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष के माध्यम से त्वरित सहायता राशि उपलब्ध सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ितों परिवारों को जरूरत के समय काम आए। जिप सदस्य श्रीमती प्रतिभा रानी मंडल के साथ पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल, मुखिया दीपातरी सरदार, मुखिया सोहागी टुडू, मुखिया मालती हरदा, वार्ड सदस्य गुरुचरण सरदार,  समाजसेवी अनिल कांतो भगत, लोधरो टुडू,  श्यामा पद मंडल आदि उपस्थित थे।

Related posts

पारकीडीह में मिला मृत नवजात हाथी बच्चा का शव

आजाद ख़बर

चाण्डिल में विभिन्न संगठनों ने किसान के समर्थन में रैली निकाली

आजाद ख़बर

कुमारडुँगी थाना में दो हुए गिरफ्तार, दोनो को भेजा गया जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक