केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल घोषणा की कि 2021 से जेईई मुख्य परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को अपने अंक बेहतर करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न छात्र संगठनों और अन्य से प्राप्त सुझावों के आधार पर हर साल फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में 23 से 26 तारीख के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को 90 प्रश्नों में से किन्ही 75 सवालों के जवाब देने होंगे, जबकि 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
Related posts
Click to comment