32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

मोटर साईकिल दुर्घटना में दो युवक हुए गंभीर रुप से घायल

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

स्थिति को देखते हुए किया गया रेफर…

मझगाँव: कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कुसमिता गांव के समीप किलोमीटर वोर्ड से टकराकर दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है। दोनों कुसमिता निवासी 25 वर्षीय मंगल सिंह लागुरी व कंटाबीला निवासी दुमु तीरीया है। वे पूजा करने के लिए अपने रिश्तेदार के पास गए थे। वहां से वापसी के क्रम में कुसमिता पहुंचने से पहले ही सड़क दुर्घटना हो गई। उसके बाद समाजसेवी जय प्रकाश लागुरी की सहायता से सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र कुमारडुंगी लाया गया। वहां प्रथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां से स्थिती को गंभीर देखते हुऐ दोनो को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। जख्मी मंगल सिंह लागुरी ने बताया की कुसमिता गांव के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाईकिल हाई लाईट जलाकर आ रहा था। इस कारण सड़क नजर नहीं आई और किनारे स्थित किलोमीटर लिखे बोर्ड से टकरा गए ।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का चौका में हुआ भव्य स्वागत

ज़मीर आज़ाद

नीमडीह में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रीना महतो हुई मुख्य अतिथि

ज़मीर आज़ाद

जेटीडीएस के स्वयं सहायता समुह आयवर्धन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक