15.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ धर्म राज्य संस्कृति

आदिवासी ” हो ” समाज के पदाधिकारियों ने मझगाँव क्षेत्र का किया भ्रमण

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

समुदाय को किया जागरुक…

पिकनिक नहीं मनाने का किया अनुरोध…

मझगाँव: शनिवार को आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बबबु सुन्डी की अगुवाई में मझगाँव प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम लुन्ती,बेलमा और चतरीसाई चौक में 1-2 जनवरी को पिकनिक नही मनाने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलायी । अभियान के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया गया कि 1-2 जनवरी को जगन्नाथपुर और खरसाँवां क्षेत्र में “हो” समुदाय के लोग जल-जंगल-जमीन-भाषा-संस्कृति एवं पहचान के लिए शहीद हुये हैं । जो कुछ भी हमारी समाज को विरासत में मिला है,आज उन्ही लोगों का देन है । अगर हम उस तिथि को पिकनिक मनायेंगे तो शहीदों की आत्मा का अपमान होगा । हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि शहीदों के सम्मान में हम सभी पिकनिक नहीं नही मनाये और जगन्नाथपुर और खरसाँवां शहीदों को श्रद्धांजलि देने चलें । इसलिये समाज के जागरूक एवं प्रमुख लोगों से आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का आग्रह है कि समाज के बीच जन-जन तक पहुँचाने में हमारी मदद करें । बदलते जमाने के अनुसार समाज को सशक्त करना सांगठनिक दायित्व है । इस अभियान में जिलाध्यक्ष श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम,जिला उपाध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा,प्रखण्ड अध्यक्ष सिकन्दर हेम्ब्रम,पंचायत अध्यक्ष बृजलाल लागुरी,मंगलसिंह बिरूवा,नरेश पिंगुवा,ललित लागुरी,निर्मल पाट पिंगुवा आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया रेल रोड चक्का जाम

आजाद ख़बर

कृषि बिल के खिलाफ कल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से रांची में प्रदर्शन किया गया

आजाद ख़बर

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक